छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड ओर बंगला के बूचड़खानों में मवेशियों की तस्करी करने वाले फरार दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड ओर बंगला के बूचड़खानों में मवेशियों की तस्करी करने वाले फरार दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों तस्कर पिछले दिनों छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा लोदाम क्षेत्र से मवेशियों से भरी पिकअप छोड़कर भाग हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों वाहनों से 20 मवेशियों को जब्त किया था। घटना लोदाम थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी फिरोज कोटवार (24) 29 मई की सुबह में पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुए झारखंड की ओर पिकअप JH 1 FI 9799 में 9 मवेशियों को भरकर तस्करी कर ले जा रहा था। पुलिस को देखकर पिकअप छोड़कर भाग गया था।