छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई। अस्पताल में डॉक्टर-नर्स नहीं होने के चलते मितानिन ने जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के मुताबिक दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो मितानिन उसे शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई। उस समय अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर थे और न नर्स। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने प्रसूता को जमीन पर लिटा दिया।