छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार
छत्तीसगढ़ में रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ ,कोरबा, जांजगीर मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिले में बूंदाबांदी के आसार हैं। अगले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। वहीं दिन का तापमान 1-3 डिग्री तक बढ़ सकता है।बता दें कि में सुकमा से मानसून पिछले तीन दिनों से आगे नहीं बढ़ा है। मानसून के सक्रिय नहीं होने से प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ गई है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि एक-दो दिनों में पूरे बस्तर में सक्रिय होने के बाद मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में इसकी एंट्री हो जाएगी। बस्तर के साथ ही राज्य के बाकी हिस्सों में भी मानसून का इंतजार बढ़ता जा रहा है।