भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता राकेश गुप्ता (28) और उनकी पत्नी ने खुदकुुशी कर ली
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता राकेश गुप्ता (28) और उनकी पत्नी ने खुदकुुशी कर ली। दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की घर में ही मौत हो गई, जबकि राकेश ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता (28) की शादी 4 साल पहले मेंढारी की रहने वाली अंजू गुप्ता से हुई थी। दोनों का 3 साल का एक बच्चा भी है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।