छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सराफा व्यापारी से करीब 40 लाख रुपए के जेवरात की लूट हो गई
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सराफा व्यापारी से करीब 40 लाख रुपए के जेवरात की लूट हो गई। बताया जा रहा है कि, वे साप्ताहिक बाजार से सोने-चांदी से भरे आभूषण की पेटी को कार में रखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश लुटेरों ने उनसे पेटी लूट ली। मामला बयानार थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सराफा व्यापारी राकेश जैन कोंडागांव के रहने वाले हैं। साप्ताहिक बाजारों में भी वे अपनी सोने-चांदी की दुकान लगाते हैं। बुधवार को बयानार के बाजार में भी दुकान लगाई थी। उनके पास सोने-चांदी के तरह-तरह के आभूषण थे। लुटेरों ने उन पर पहले से ही नजर बना रखी थी।