दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का सैकड़ों मजदूरों ने गुरुवार को घेराव कर दिया
दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक स्थित जनपद पंचायत कार्यालय का सैकड़ों मजदूरों ने गुरुवार को घेराव कर दिया। सभी मजदूर ग्राम भनसूली और मोहभट्ठा के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने मनरेगा में जो काम किया है, उसकी मजदूरी में कटौती की गई है। मजदूरों ने अतरिक्त सीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के मुताबिक पाटन ब्लाक के ग्राम भांसूली और आश्रित ग्राम मोहभट्ठा के सैकड़ों मजदूरों ने मनरेगा के तहत जलाशय के पास सामुदायिक तालाब के गहरीकरण में काम किया था। उन्होंन लगहातार वहां काम किया। इसके बाद तकनीकी सहायक अनिरुद्ध ताम्रकार ने उनकी दो सप्ताह की मजदूरी काट दी है। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने तकनीकी सहायक के निर्देशानुसार ही कार्य किया है, उसने उनकी मजदूरी काटकर गलत किया है।