उत्तरप्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा सरगुजा में भी मामला सामने आया
उत्तरप्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा सरगुजा में भी मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी अपने पति और बच्चे को छोड़कर मायके चली गई। वो अब वापस आने को तैयार नहीं है। पत्नी ने हलफनामा में खुद को कुंवारी बताकर मां की अनुकंपा नियुक्ति ली है। इसकी शिकायत के बाद मामला 10 महीने से पेंडिंग में है।जानकारी के मुताबिक, लखनपुर विकासखंड के ग्राम तराजू निवासी दीपक राजवाड़े की पत्नी सुलोचनी राजवाड़े की उसकी मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है। दीपक राजवाड़े ने अपनी शिकायत में बताया कि सुलोचनी की मां समुद्री बाई जल संसाधन विभाग में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी थी।