कानून व्यवस्था तोड़ने वाले 16 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया

कानून व्यवस्था तोड़ने वाले 16 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बार-बार कानून व्यवस्था तोड़ने वाले 16 आदतन अपराधियों को जिला बदल किया गया है। अभी सभी 16 अपराधी एक साल तक बस्तर जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा करते हैं तो इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने आदेश जारी कर जिला बदर की कार्रवाई की है।दरअसल, ये सभी 16 युवक पिछले कई साल से शहर में कानून व्यवस्था तोड़ रहे थे। मारपीट, गुंडागर्दी, शराबखोरी जैसी वारदातें इनके लिए आम बात हो गई थी। पुलिस की बार-बार दी जा रही समझाइश के बाद भी नहीं सुधरे।सलाखों की हवा खाने के बाद भी इनमें कोई सुधार नहीं आया था। जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SP ने जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया था।जगदलपुर के रहने वाले अमरीश सिंह राजपूत, राकेश सेट्ठी उर्फ मूली, ईमू उर्फ इमरान, राजा उर्फ टांगरी, रूपेश निषाद उर्फ सूरज, कन्नू उर्फ कन्हैया बाघवानी, संजू उर्फ मेवालाल, संतोष उर्फ ठीरली, तुलसी श्रेष्ठ उर्फ छोटू उर्फ नेपाली, ओड़ी उर्फ सुभाष, देवेंद्र उर्फ देबू मंडावी, गनपत सेट्ठी, वासु सेट्ठी उर्फ वासु, राजेश यादव और हेमंत उर्फ टाकलु उर्फ छोटू को जिला बदर किया गया है।