छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में IED की चपेट में आने से ITBP के 2 जवान जख्मी हो गए
छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में IED की चपेट में आने से ITBP के 2 जवान जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है, जिनका नारायणपुर में ही इलाज चल रहा है। पूरा मामला जिले के कोहकमेटा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह ITBP के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे, इसी बीच 2 जवानों का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED पर आ गया और धमाका हो गया।बताया जा रहा है कि ITPB की 53वीं बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित इलाके कुतुल और मोहंदी के बीच जंगलों में एरिया डोमिनेशन में निकले थे। ये नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके हैं। यहां कुतुल गांव के पास नक्सलियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी।