बलौदाबाजार हिंसा मामले में शुक्रवार को 30 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

बलौदाबाजार हिंसा मामले में शुक्रवार को 30 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

बलौदाबाजार हिंसा मामले में शुक्रवार को 30 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 150 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पहले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की गईं। अब उनके मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं। इनके मोबाइलों के आधार पर बाहरी राज्यों के संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं। इन संगठनों के सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।

सतनामी समाज की मांग- दोषियों पर कार्रवाई हो

सतनामी समाज के प्रबुद्धजनों ने रायपुर में बलौदाबाजार की हिंसा की कड़ी निंदा की। सा​थ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
समाज के बसंत अंचल, एसएम निराला, रिटायर एसपी बंशी लाल कुर्रे, पूर्व न्यायाधीश अग्रलाल जोशी ने कहा- समाज इस घटना से आहत है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि भड़काऊ पोस्ट न करें।