रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही बस मांझीआठगांव के पास एनएच 30 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई
रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही बस मांझीआठगांव के पास एनएच 30 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बस में सवार 7 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि चलती बस के सामने का टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो दुकानों में जा घुसी। घटना की खबर मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृत दो लोगों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए यहीं भर्ती किया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुई महिंद्रा ट्रेवल्स की बस फरसगांव क्षेत्र के मांझीआठगांव पहुंची। यहीं अचानक बस के सामने का टायर फट गया।