छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली अब स्नाइपर गन और स्नाइपर जैकेट (सूट) का इस्तेमाल कर रहे

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली अब स्नाइपर गन और स्नाइपर जैकेट (सूट) का इस्तेमाल कर रहे

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली अब स्नाइपर गन और स्नाइपर जैकेट (सूट) का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग के दौरान हथियारों के साथ इसके बरामद होने के बाद इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह जैकेट नक्सलियों ने बड़े शहरों के बाजारों से स्पेशल ऑर्डर पर मंगवाई थी।दरअसल, सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके कंगालतोंग में भारी संख्या में नक्सली मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर सुकमा से DRG, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले। हालांकि, फोर्स के पहुंचने से पहले ही नक्सली वहां से अपना सामान छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने मौके पर नक्सलियों के सामानों में BGL सेल, AK-47 और इंसान गन के राउंड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। इसी में पहली बार जवानों को 3 स्नाइपर जैकेट भी मिली।