छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कब्र खोदकर युवती के शव से हाथ, खोपड़ी और अन्य अवशेष काट ले गए
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कब्र खोदकर युवती के शव से हाथ, खोपड़ी और अन्य अवशेष काट ले गए। बताया जा रहा है कि तांत्रिक सिद्धि के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कथित तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि पुलिस अभी तक शव से गायब हुए अंगों का पता नहीं लगा सकी है। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। बड़ी संख्या में रविवार दोपहर ग्रामीणों ने फिंगेश्वर थाने का घेराव कर दिया है। ग्रामीण मुख्य आरोपियों को भी पकड़ने की मांग कर रहे हैं।