छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश किया
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पहले मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लगवाने के बहाने हजारों लोगों से ठगी की, फिर जब लालच बढ़ा तो नकली नोट छापना शुरू कर दिया। चीन से पेपर भी मंगाया गया था। आरोपियों ने नकली नोटों को बाजार में खपा भी दिया।मामले को लेकर क्राइम ब्रांच एडिशनल SP संदीप मित्तल ने बताया कि पुलिस को नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने जॉब पैन इंडिया नाम के एक ऑफिस पर छापेमारी की।वहां से कंपनी के डायरेक्टर पिंटू टांडी और कैलाश टांडी को पकड़कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपने अन्य साथियों का नाम उगला, जिसके बाद आकाश टांडी, खेत्रो टांडी, अभिजीत दीप, विक्की तांडी, राज टाकरी, नितेश बाघ से भी पूछताछ की गई।