बलौदाबाजार हिंसा मामलें में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने उठाए कई सवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मामले में अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा है कि यह दमन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. बता दें सतनामी समाज के धार्मिक स्तंभ जैतखाम में बीते मई महीने में हुई तोड़फोड़ के बाद उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को भयानक तोड़-फोड़ और आगजनी की गई थी। इस मामले को लेकर अब तक राज्य सरकार और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था. वहीं अब इसमें JCCJ के अमित जोगी और भीमआर्मी के नेताओं की एंट्री के बाद सियासत और भी गरमा गई है। चंद्रशेखर आजाद रावण की तरफ से साझा किये गए वीडियो में पुलिस प्रशासन को कुछ लोगों पर डंडे और लात घूसों से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. उनका कहना है कि यह वीडियो तब का है जब सतनामी समाज की पवित्र अमरगुफा को तोड़ने और जैतखाम (सतनामी पंथ के ध्वज) को काटकर फेंकने की घटना के संबंध में शासन द्वारा महीने भर से ज्यादा समय में भी कार्यवाही न करने पर भीम आर्मी, व अन्य संगठन द्वारा शान्तिपूर्वक ज्ञापन देने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कृत्यों के लिए प्रशासन द्वारा सभी कार्यकताओं की पिटाई कर दी गई। नगीना सांसद ने प्रशासन की निंदा करते हुए लिखा कि यह बेहद पीड़ादायक और निंदनीय है. निर्दोष लोगों पर कार्यवाही से सतनामी समाज मे डर का माहौल बन गया है. ऐसा लगता है कि किसी बदले की भावना से यह सब कियाजा रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को टैग करते हुए आगे लिखा कि यह दमन हम बर्दाश्त नही करेंगे. जल्द मैं चंद्रशेखर आजाद रावण रायपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलूंगा।