रायपुर सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा

रायपुर सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा

छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा। इस दौरान सभी दुकानों से टीम ने सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि फूड सप्लिमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की शिकायत मिली थी।दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुछ दिन पहले अफसरों की बैठक ली थी। इसमें कई निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के 19 मेडिकल स्टोर में छापा मारा। वहां से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लिमेंट के नमूने जब्त किए।