छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीन महीने पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कुधरीपारा का है।जानकारी के मुताबिक, नागराज बिंझवार (30) एसईसीएल के रजगामार में पदस्थ था। रविवार की रात को शराब के नशे में घर पहुंचा। खाना खाने के बाद सोने चला गया था। इसी दौरान उसने कमरे में फांसी लगा ली।