आज 'वर्ल्ड पिकनिक डे'
आज 'वर्ल्ड पिकनिक डे' है। यानी परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, खाने-पीने और मौज-मस्ती का दिन। ऐसे में छत्तीसगढ़ का बस्तर और सरगुजा 'Full of Surprises' के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। यहां ट्रैकिंग, नाइट कैंपिंग के साथ ही नेचर और वाटरफॉल का मजा भी ले सकेंगे।
बात पहले बस्तर की। नक्सलियों के नाम पर पहचाना जाने वाला बस्तर अपने अंदर हसीन वादियों, खूबसूरत जलप्रपात और ऐतिहासिक मंदिरों को अपने अंदर समेटे हुए है। यहां चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफाल हैं, तो ढोलकल शिखर की ट्रैकिंग और यहां विराजे गणपति के दर्शन भी हैं।
ऐसे ही समुद्र तल से 1085 मीटर की ऊंचाई पर बसा छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला 'मैनपाट' है। प्राकृतिक रूप से मैनपाट के पहाड़ और वादियां लोगों को रोमांचित कर देती हैं।