तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिर गई
छत्तीसगढ़ के बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिर गई। जिससे कार में सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई, जो NMDC नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि, पानी में गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया था। इसलिए पानी में डूबने से अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहेल राय (35) निवासी कोलकाता और देवी दत्त होता (35) निवासी रायपुर ने मौके पर दम तोड़ दिया।