छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली नकली नोट छापकर बाजारों में खपा रहे
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली नकली नोट छापकर बाजारों में खपा रहे हैं। इसके लिए संगठन के बड़े कैडर्स ने नक्सलियों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी है। सुकमा पुलिस ने इसका खुलासा किया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने 43 सौ रुपए के नकली नोट, छापने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया है।भेज्जी थाना क्षेत्र के मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और इसके आस-पास क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुकमा से जिला बल, DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF के जवानों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था।