एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली
नारायणपुर। जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए।सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। मतदान जारी है। पुलिस विभाग ने जारी बयान में कहा कि Social media groups में चल रहा समाचार की मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिया गया है गलत है। मतदान केंद्र तथा मतदान दल सुरक्षित है। मतदान जारी है।