श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा मे उमड़े श्रदालु

श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा मे उमड़े श्रदालु

 बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम तरेकेला में आगामी 28जनवरी से सात दिवसीय सरस, संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला मे आयोजित हो रहा है। 

28फरवरी से आयोजित संगीतमय श्री मद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह के कथाकार साध्वी अरूणा देवी जी श्री वृन्दावन धाम से पधारकर भागवत कथा प्रवाह में श्रद्धालु भक्तों को गोता लगा रहे है।

प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला के भूतपूर्व महंत माधव दास जी की पुण्य स्मृति मे यहाँ महंत लखन मुनि के मार्गदर्शन में समय समय पर सत्संग, भजन ,कथा होते रहता है। 

आयोजित कथा संध्या कालीन सत्र में प्रतिदिन 02:00बजे से संध्या 06:00बजे तक कथा प्रवाह पश्चात प्रतिदिन भण्डारा का आयोजन रखा हो रहा है । 

ग्राम व समिति के सभी बंधु इस अवसर पर सेवा दें रहे हैं ।

माताएं-बहने ,बाल-वृद्ध , युवा सभी एकता के साथ आयोजक प्रमुख मुनि जी के साथ मे खड़े हैं ।

प्राचीनं कबीर कुटी तरेकेला के महंत लखन मुनि ने बताया कि, कथा प्रारंभ दिवस 28जनवरी-कलश यात्रा ,पंचांग पूजन के साथ सम्पन्न होकर आज चौथे दिन 31जनवरी को वामन अवतार,भ की करें के साथ भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव की झाँकी के साथ कथा सम्पन्न हुआ है ।

कल 01फरवरी श्री कृष्णबाललीला,माखनचोरी,छप्पनभोग ..02फरवरी रुक्मिणी विवाह..03फरवरी सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम ..04फरवरी तुलसी वर्षा,छप्पनभोग, हवन , महा भण्डारा पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस परम दुर्लभ श्री मद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा प्रवाह में डुबकी लगाने सभी श्रद्धालु भक्त वृन्द सादर पधारें ।