संपत्ति के लिए पत्नी ने पहले पति को पिलाई बीयर फिर सांप से डंसवाई
नासिक. बोरगड इलाके से सामने आई है. पत्नी ने बड़े प्यार से पति को पहले बीयर पिलाई. फिर उसके साथ प्यार मोहब्बत की बातें की. पति जब नशे की हालत में पहुंच गया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे सांप से डंसवा दिया. इन सभी की योजना यह थी कि दुनिया के सामने यह दिखाया जाए कि महिला के पति की मौत सांप कांटने से हुई है. लेकिन, सौभाग्य से इस घटना में पीड़िता के पति की जान बच गई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।जानकारी सामने आ रही है कि पत्नी ने संपत्ति हड़पने के लिए पति की हत्या की साजिश रची. लेकिन सांप के डंसने के बाद भी पति की मौत नहीं हुई तो महिला के साथियों ने उसका दम घोंटने की कोशिश की. तकिये से उसका चेहरा दबाने की कोशिश की गई. फिर उसका गला भी दबाया गया।लेकिन इतने जतन के बाद भी युवक की मौत नहीं हुई. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. अभियोजन पक्ष ने कहा है कि पत्नी ने बीयर पिलाई और हेलमेट से उसके सिर पर वार किया. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर महिला और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला का नाम सोनी उर्फ एकता जगताप है. उसके पति का नाम विशाल पाटिल है।