एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अपनी ही बंदूक से जख्मी हुए एक्टर
मुंबई। अभिनेता गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है. ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है. सुबह कही जाने के लिए निकल रहे थे. उसी समय गलती से मिस फायर हुआ।अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं।