NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
मुबंई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सिद्दीकी पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कड़ी निंदा की और जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास बाबा सिद्दीकी पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोलीबारी हुई। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बांद्रा इलाके में हुई हत्या के मामले में सरकार को पारदर्शी तरीके से जांच के आदेश देने चाहिए।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री की गोली मारकर हत्या करना दुखद है।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हैं।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या को एक दुर्भाग्य घटना बताते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपराधियों को दिए जाने वाले समर्थन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बाबा सिद्दीकी जैसा व्यक्ति भी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं है।