महमरा-रसमडा जर्जर सड़क पर अधिकारी के जवाब को लेकर भड़के दुर्ग जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू
दुर्ग। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने महमरा रसमडा जर्जर सड़क की स्थिति नही सुधारे जाने का मुद्दा उठाया | इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कहा कि ये सड़क औधोगिक विकास निगम के अंतर्गत है | गनीमत है कि लोक निर्माण विभाग ने इसका संधारण कर दिया | उनके इस जवाब पर सभापति लक्ष्मी यशवंत साहू ने एतराज व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व बैठक में मौजूद अधिकारी ने यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अंदर लेने की बात करते हुए जल्द संधारण का आश्वासन दिया था मगर संधारण के नाम पर केवल गिट्टी डाली गई है |आज भी सड़क चलने लायक नही है |इस पर भी विभाग के अधिकारी का गनीमत शब्द बोलना उचित नहीं है| यहां पर हर दूसरे दिन हादसा हो रह है | इस पर विभाग के ईई ने अपने शब्द वापस लेने की बात कही और माफ़ी मांगी।