बीती रात खुर्सीपार में एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप लिया,तलवार और कटर से हमला, चार घायल, एक की हालत गंभीर

बीती रात खुर्सीपार में एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप लिया,तलवार और कटर से हमला, चार घायल, एक की हालत  गंभीर

भिलाई। बीती रात खुर्सीपार में एक छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब तलवार और कटर से हमला कर दिया गया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शहीद वीर नारायण चौक के पास की है, जहां सोमवार आधी रात के करीब 1 बजे यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, खुर्सीपार के एक सेलून संचालक ने अपने कर्मचारी सतीश सेन को मोबाइल फाइनेंस कराकर दिया था। लेकिन सतीश समय पर पैसे नहीं चुका रहा था, जिस वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब सेलून संचालक अपने कुछ साथियों के साथ सतीश के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर हमला कर दिया।घटना के दौरान सतीश पर कटर और तलवार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचे तीन और लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सुपेला शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सतीश की हालत गंभीर होने के कारण उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।खुर्सीपार पुलिस ने इस मामले में  कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की धरपकड़ में लगी हुई है।