लहसुन की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र में बिक रहा सीमेंट से बना नकली लहसुन
लहसुन की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के अकोला में सीमेंट से बना नकली लहसुन बिक रहा है। कई सब्ज़ी दुकानदारों को असली लहसुन में नकली लहसुन मिलाकर बाज़ार भाव से थोड़े कम दाम पर बेचते हुए पकड़ा गया है। गौरतलब है, फिलहाल देश के कुछ शहरों में लहसुन की कीमत ₹300-350/किलोग्राम तक पहुंच गई है।