सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के खिलाफ जांच कराने की बात रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने दोहराई
रायपुर के श्याम नगर इलाके में 'मोर जस्ट फैमिली सैलून-स्पा' की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के खिलाफ जांच कराने की बात रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने दोहराई है। श्याम नगर की पॉश कॉलोनी सैलून-स्पा खोलकर बीते दो सालों से अनुराग नाम का दलाल अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार चला रहा था।आरोपियों की इस हरकत से परेशान होकर स्थानीय युवकों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दलाल अनुराग से उसके कारोबार की पूरी रिकॉर्डिंग की और वीडियो दैनिक भास्कर को उपलब्ध कराया। स्थानीय युवकों से वीडियो मिलने के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने स्थानीय लोगों से वीडियो की सच्चाई पता, कि जिसमें युवकों की बात सही साबित हुई।