मौहारी भाठा के नाबालिग बच्चे को अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

मौहारी भाठा के नाबालिग बच्चे को अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

महासमुंद| मौहारी भाठा के नाबालिग बच्चे को अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अपह्त बच्चे को घटना के चार दिन खल्लारी के रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। जिसे आरोपी ने महासमुंद रेलवे स्टेशन से अपने साथ ले गया था। जहां उसने बच्चे को अपने रिश्तेदार के घर छुपा दिया। सोशल मीडिया में बच्चे के गायब होने की जानकारी वायरल हुई तो आरोपी फरार हो गया।

वायरल फोटो देखकर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 16 जून को मौहारी भाठा निवासी नीलकमल ध्रुव सिटी कोतवाली महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 11 माह 8 माह नाबालिग ममेरा भाई सुबह 11 बजे से गायब है।

उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले। जिससे पता को सुराग मिला कि बच्चे को अपहरण कर खल्लारी ले जाया गया है। 20 जून को पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी आवराडबरी निवासी फगन दास मानिकपुरी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने चाकू की नोंक पर बच्चे को अपहरण किया था। जब उसे पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही तब वह बच्चे को खल्लारी के पास झाड़ी में छुपाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।