मोइली कमेटी 27 जून के बाद छत्तीसगढ़ पहुंच सकती है
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा के लिए कांग्रेस हाईकमान की गठित मोइली कमेटी 27 जून के बाद छत्तीसगढ़ पहुंच सकती है। प्रदेश के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की अगुवाई में बनी कमेटी हार पर मंथन करेगी।इस बार देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा। कमेटी इसकी समीक्षा करेगी। प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज की है।