लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे राहुल गांधी,प्रोटेम स्पीकर को भेजा गया नाम
दिल्ली। मंगलवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मीटिंग की। इस मीटिंग में स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए रणनीति के अलावा नेता विपक्ष के नाम पर भी मुहर लगाई गई। मंगलवार रात कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों को जानकारी दी कि खरगे के आवास पर हुई गठबंधन के नेताओं ने तय किया है कि लोकसभा में विपक्ष का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ही होंगे, इंडिया गठबंधन ने इस पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात जानकारी दी कि नेता विपक्ष के लिए राहुल गांधी का नाम प्रोटेम स्पीकर महताब को भेज दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।