राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो दोस्तों के बीच चला चाकू
राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया है। जिससे वो लहूलुहान हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।पीड़ित मौमिल केशरवानी ने पुलिस को बताया कि, 17 जून को उसका आरोपी दीपांशु साहू के साथ चाय पीने के दौरान पुरानी बातों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया। लेकिन दीपांशु साहू इस बात से संतुष्ट नहीं था।दीपांशु साहू मौमिल से पुरानी लड़ाई को लेकर बदला लेना चाहता था। आरोपी और उसका दोस्त मौमिल फिर एक बार बोरियाखुर्द पानी टंकी के पास मिले। इस बार दीपांशु साहू गाली-गलौज करने लगा।