रायपुर के आरंग में मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई

रायपुर के आरंग में मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई

रायपुर के आरंग में मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। मवेशियों की तस्करी की सूचना पर पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी अवैध तरीके से मवेशियों को मेटाडोर में भरकर छत्तीसगढ़ से ओडिशा ले जा रहे थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।मंदिर हसौद पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 युवक एक मेटाडोर में नेशनल हाइवे से ओडिशा की तरफ जा रहे हैं। वे अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने स्टेडियम चौक के आगे हाईवे पर घेराबंदी की।जब संदिग्ध मेटाडोर पहुंचा, तो रुकवा कर जांच की गई। पुलिस का शक सही निकला और उसमें मवेशी भरे हुए थे। आरोपियों के पास कोई कागजात भी मौजूद नहीं थे।