पुलिस आवासीय कॉलोनी अमलीडीह में पुलिस कैंटीन प्रारंभ होने से पुलिस परिवार में हर्ष
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के पुलिस कॉलोनी अमलीडीह प्रवास के दौरान पुलिस परिवारजनों के द्वारा अमलीडीह कॉलोनी में पुलिस कैंटीन खोले जाने के संबंध में आग्रह किया गया था। श्री विजय शर्मा जी के द्वारा पुलिस मुख्यालय को पुलिस परिवारजनों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही यथा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए थे। उपमुख्यमंत्री (गृह विभाग) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक, रायपुर एवं सेनानी चौथी वाहिनी छसबल को तत्काल पुलिस कैंटीन खोलने के निर्देश एवं अनुमति दी गई। आज, पुलिस आवासीय कॉलोनी अमलीडीह में पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ पुलिस कैंटीन का उद्घाटन श्री अमरेश कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के मुख्य आतिथ्य में श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर, श्री योगेश पटेल सेनानी चौथी वाहिनी माना की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।