तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर जरही के पास मसान नाला के पुल में बीती शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। युवकों को कुचलने के बाद टैंकर पुलिया के नीचे खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक की मौके पर और दूसरे की अंबिकापुर ले जाते वक्त मौत हो गई।हादसे में एक युवक का हाथ कट गया और सिर फूट गया, जिससे उसकी मौके पर जान चली गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने ढाई घंटे तक मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है।