पुलिस रिमांड में लिए गए आरोपी शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई

पुलिस रिमांड में लिए गए आरोपी शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई

त्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के महाठग शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड में लिए गए आरोपी शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है।प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने 9 मार्च को थाना सरसीवां में शिवा साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिवा साहू पर पीड़ित को शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने और 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।