आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में पराजय मिली
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में पराजय मिली है.इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था और रिचर्ड कैटलब्रॉ उस मैच में मैदानी अंपायर थे.
T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मैच में रोहित शर्मा के धमाकेदार अर्द्धशतक के बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की फिरकी के जादू के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून शनिवार को खिताबी भिड़ंत होगी.भारत ने 2014 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है.दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं और फाइनल में जहां एक टीम का स्वप्न पूरा होगा तो दूसरी टीमें की उम्मीद टूटेगी.भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.ऐसे में भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद है