छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 लाख 68 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में की है। जहां कोरिया और MCB जिले के शराब तस्कर बोलेरो वाहन में शराब की तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम नवीन तिवारी और मनोज खटिक है। आरोपी MCB और कोरिया जिले के रहने वाले हैं।

पड़ोसी जिले से किया जा रहा था अवैध परिवहन

मुखबिर के माध्यम से आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एमपी पासिंग गाड़ी को पकड़ा। आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़ोसी जिले से अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।