कुंडा थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया
दामापुर:कुंडा थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 3 किलो 460 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशी के बाद तस्करों को जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी महेश प्रधान ने बताया कि आरोपी अतारूद्दीन उसमानिया पिता मोहम्मद सिराज (34 वर्ष) और शिवा पिता स्व. अनोक कुमार महान्दया (30 वर्ष) दोनों तालापारा वार्ड- 13 सिविल लाइन बिलासपुर के रहने वाले हैं।