छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक युवक को मार डाला
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक युवक को मार डाला। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में गला रेतकर हत्या की है। मर्डर कर लाश फेंककर भाग निकले। पूरा मामला ऊर्जा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सन्नूराम उसेंडी के रूप में हुई है, जो अबूझमाड़ के नेलांगुर गांव का निवासी था। हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने वारदात के बाद शव को ओरछा मार्ग पर फेंक दिया था। घटना स्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं, जिनमें पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है।