छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या कर शव को सड़क पर फेंकने की घटना सामने आई है।नक्सलियों ने ग्रामीण के शव पर एक पर्चा भी रखा है, जिसमें उसे पुलिस का मुखबिर बताया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 30 वर्षीय सन्नू उसेंडी पिता डोगे उसेंडी की पुलिस की मुखबिरी में हत्या कर दी।ग्रामीण का शव 30 जून की रात बटुमपारा चौक ओरछा में पड़ा मिला।सन्नू बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार शव पर एक पर्चा भी मिला, जिसमें ग्रामीण को बस्तर फाइटर का जवान बताने के साथ उसे पुलिस का मुखबिर भी बताया गया है।पर्चे में उसे मौत की सजा सुनाने की बात कही गई है