छत्तीसगढ़ में नवगठित स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को पहला केस मिल गया

छत्तीसगढ़ में नवगठित स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को पहला केस मिल गया

छत्तीसगढ़ में नवगठित स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को पहला केस मिल गया है। एजेंसी नारायणपुर IED ब्लास्ट केस की जांच करेगी। जिले में 14 जून को हुए इस ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान घायल हुए थे।विभागीय सूत्रों के अनुसार, SIA की टीम जल्द नारायणपुर के कुतुल-मोहंदी का दौरा करके घटनास्थल की जांच करेंगी। साथ ही हादसे में घायल और हादसे के दिन मौके पर मौजूद जवानों से पूछताछ की जाएगी।

 

ADG विवेकानंद सिन्हा ने जांच की पुष्टि की है। वारदात में शामिल आरोपियों का पता लगाने के साथ ही SIA विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही लोकल नेटवर्क भी खंगाला जाएगा।