छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी बैंक का मैनेजर 44 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया
छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी बैंक का मैनेजर 44 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया। ठग ने फायदे के 500 रुपए भेजकर उससे किस्तों में पैसे ऐंठ लिए। इस दौरान मैनेजर के वर्चुअल अकाउंट में लगातार लाखों रुपए फायदा दिखता रहा। बैंककर्मी ने पैसे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से उधार लिए थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।पीड़ित संजय वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि, वो निजी बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर पदस्थ है। 2 मई 2024 को उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया। जहां ऑनलाइन सर्वे के लिए लाइक करने को कहा गया। ग्रुप में पहले से 100 से ज्यादा लोग जुड़े थे। कुछ दिनों बाद उन्हें शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ का फायदा बताते हुए आईडी बनवाया गया।