नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा रोड में क्लींकर लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पुल से 25 फीट नीचे गिर गया

नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा रोड में क्लींकर लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पुल से 25 फीट नीचे गिर गया

नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा रोड में क्लींकर लोड ट्रेलर बेकाबू होकर पुल से 25 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर दोनों नीचे दब गए और दोनों की मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को शाम को निकाला जा सका। घटना पस्ता थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाजार से क्लींकर लेकर ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एक्स 8455 का चालक नरेंद्र कुमार सिंह (40) औरंगाबाद के लिए निकला था। ट्रेलर में परिचालक अजीत कुमार यादव (21) भी सवार था। गुरूवार शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार में ट्रेलर नेशनल हाइवे 343 में घाघी नदी के पुल के पास पहुंचा।

मोड़ पर हुआ बेकाबू
बताया जा रहा है कि, ट्रेलर तेज रफ्तार में था। वाहन जैसे ही घाघी नदी के पुल के पास पहुंचा तभी मोड़ पर ड्राइवर ट्रेलर को काबू नहीं रख सका। मोड़ नहीं पाने के कारण ट्रेलर पुल से करीब 25 फीट नीचे नदी में जा गिरा। सूचना पर पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने मशक्कत के बाद चालक और हेल्पर को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को बलरामपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया जाएगा। मृतक ड्राइवर की पहचान नरेंद्र कुमार सिंह और हेल्पर की अजीत कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों औरंगाबाद के निवासी थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।