विकसित भारत संकल्प यात्रा के संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध-जितेन्द्र

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध-जितेन्द्र

बसना :विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत गढपटनी में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र सहित अन्नप्रासन्न,गर्भवती महिलाओं को गोदभराई रस्म आयोजित किया गया ।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई यह यात्रा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों तक पहुंचकर उनको मुख्यधारा से जोड़ने और एक सुगम जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा महासमुंद के जिला उपाध्यक्ष एवं इस यात्रा के मंडल संयोजक जितेन्द्र त्रिपाठी ने उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए कहा कि, इस यात्रा के माध्यम से जन-जन की सेवा करने और 'विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं ।

  उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के अध्यक्ष माधव साव ,जिला पंचायत सदस्य,मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला कैवर्त ,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र निषाद ,ग्राम वरिष्ठ दीनमणी कर,ग्राम सरपंच श्रीमती अनिता भोई मंचासीन रहे ।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी प्रस्तुत कराया गया ।

  संयोजक द्वारा आगामी कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निश्चित रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया।

 जिससे सभी वर्गों के हितग्राहियो को इस यात्रा का लाभ मिल सके।

 इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला संयोजक नवीन कुमार साव ने दिया ।