जशपुर जिले के शासकीय छात्रावास के अधीक्षक नरसिंह मलार्ज पर शराब के नशे में छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगा
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के शासकीय छात्रावास के अधीक्षक नरसिंह मलार्ज पर शराब के नशे में छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बीते रात बच्चे खाना खा रहे थे, उस वक्त अधीक्षक हॉस्टल पहुंचे। बच्चों से मारपीट कर उन्हें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरकोला के प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। बच्चों को गालियां देकर मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि बच्चे 10 से 12 साल के हैं। रात के अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर पहुंचे, तब जाकर परिजनों को जानकारी मिली।