बिलासपुर में बारिश के दौरान भी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन चल रहा

बिलासपुर में बारिश के दौरान भी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन चल रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने रात में शिवनाथ नदी में छापेमारी की। अवैध रूप से रेत निकाल रहे दो चैन माउंटेन सहित आठ वाहनों को जब्त किया है। खनिज विभाग ने बारिश के दौरान नदी से रेत उत्खनन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिले में खनिज माफिया सक्रिय हैं और रात में नदी में बड़े-बड़े वाहन उतार कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग ने शनिवार की रात मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा, लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की।