छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग काम करने के लिए दुकान गई थी और शाम तक वापस ही नहीं लौटी। तब परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पता चला आरोपी युवक नाबालिग को भगा कर कोरबा ले गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

काम से नहीं लौटी नाबालिग

14 मार्च को बालिका काम पर गई और नहीं लौटी। इसके बाद से उसके पिता ने दुकान और उसकी सहेलियों से नाबालिग के संबंध में जानकारी ली, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका था। तब 18 मार्च को बालिका के पिता ने जूटमिल थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दोनों का मोबाइल था बंद

जब पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, तो नाबालिग के साथ काम करने वाली लड़कियों ने पूछताछ की गई। उनसे युवक के साथ नाबालिग की मित्रता की जानकारी मिली। संदेही युवक और बालिका का मोबाइल भी बंद था। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को दोनों का दर्री (जिला कोरबा) में रहने की जानकारी मिली।