छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 बदमाशों का सोमवार शाम को जुलूस निकाला
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 बदमाशों का सोमवार शाम को जुलूस निकाला। दोनों बदमाशों को हथकड़ी लगाकर पुलिस ने नंगे पांव शहर में घुमाया। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।वहां से करीब आधा किमी जेल रोड तक पैदल ले गए। आरोप है कि दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बाजार में एक युवक को लात-घूंसों और रॉड से पीटा था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 400 रुपए, वारदात में प्रयुक्त लाठी और रॉड बरामद कर ली है।